सीजी क्रांति /बिलासपुर. 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस पर देश की बात फाउंडेशन द्वारा आज देशव्यापी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. पौधे लगाओ ,ऑक्सीजन बढ़ाओ,जिंदगी बचाओ अभियान के तहत देश की बात संस्था देश भर में आज सकारात्मक राष्ट्रवाद का एक पौधा लगा रही है, मकसद पृथ्वी पर मानव जीवन की प्राणदायिनी ऑक्सीजन की आपूर्ति ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण में हो, दूसरा देश के अंदर एक सकारात्मक राष्ट्रवाद का माहौल हो, मोहब्बत का माहौल हो, जिससे नए राष्ट्र का निर्माण किया जा सके.
देश की बात फाउंडेशन रायपुर रीजन की रीजनल को -कोऑर्डिनेटर सूर्यकांत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अंदर भी सभी जिलों में सकारात्मक राष्ट्रवाद का पौधा लगाया गया है जिससे छत्तीसगढ़ के अंदर भी पर्यावरण की रक्षा हो सकेगी साथ ही सकारात्मक राष्ट्रवाद की विचारधारा का प्रचार प्रसार हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजनल कोऑर्डिनेटर आशा साव ने किया एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आरिफ इकबाल जी ने शहर के नौजवान साथियों को जागरूक किया .