खैरागढ़। दिवंगत राजा देवव्रत सिंह के उदयपुर स्थित राज महल में जड़े गए ताले को कुछ ही देर में खोल दिया जाएगा। ताले को खुद राजा आर्यव्रत सिंह खोलेंगे। बड़ी बात यह है कि मुख्य द्वार में लगे ताले की तो चाबी मौजूद है, लेकिन लॉकर की चाबी को लेकर असमंजस की स्थिति है।
बताया जा रहा है कि लॉकर की चाबी किसी के पास नहीं है। ऐसे में लॉकर को मशीन कटर से काटने की बात कही जा रही है। राजमहल में कई रहस्यमयी घटनाएं घट रही है। कहीं लॉकर की चाबी का गायब होना, उसी का हिस्सा तो नहीं है।
भीड़ से घबराई विभा
देवव्रत सिंह के उदयपुर स्थित पैलेस का दरवाजा खोलने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। लेकिन उनकी दूसरी पत्नी विभा सिंह ताला खोलने को लेकर अपनी असहमति दिखा रही है। उनका कहना है कि लोगों की भीड़ ज्यादा है, ऐसे में ताला खोला जाना सहीं नहीं है।