सीजी क्रांति न्यूज/ दुर्ग। दुर्ग जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल से एक युवक ने छलांग लगा दी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस परिजनों का पता लगाने में जुटी है। युवक ने आत्महत्या की है, या कोई और वजह है यह जानने जांच जारी है। परिजनों का पता लगने के बाद उनसे पूछताछ के उपरांत ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल शव को मर्चूरी में रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात जिला अस्पताल दुर्ग के एमसीएच बिल्डिंग के तीसरे माले में एक युवक छलांग दी। आसपास मौजूद लोगों ने अस्पताल प्रबंधन और दुर्ग पुलिस को जानकारी दी है। सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उसने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।