हादसा : रायपुर के फैक्ट्री में लगी आग, कवर्धा का युवक जिंदा जल गया


सीजी क्रांति/रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक फैक्ट्री में आग लग गई, जहां काम कर रहे एक कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना उरला थाना क्षेत्र की है। फैक्ट्री में काम कर रहे कुछ और लोगों के भी आहत होने की खबर है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। हालांकि यह जांच का विषय है।

बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो तेल के डिब्बे पास में रखे थे। उसी तेल की वजह से आग फैलती चली गई और धीर-धीरे कर कंपनी के एक बड़े हिस्से में फैल गई। घटना की सूचना तत्काल पुलिस व फायर बिग्रेड को दी गई। आग की लपटे और धूंऐ की लपटे इतनी तेज थी, वह दो किमी दूर से देखी जा सकती थी।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को रायपुर के सिंघानिया चौक में रॉयल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के फेब्रिकेशन डिवीजन बुधवार सुबह 10.30 बजे आग लग गई। जहां कवर्धा निवासी विकास चंद्राकर 25 वर्ष की मौत हो गई। विकास ऑफिस बॉय का काम करता था। अन्य झुलसे कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!