दिल्ली के ई—कॉमर्स कंपनी के साथ धोखाधड़ी, खैरागढ़ पुलिस ने आरोपी मैनेजर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल !

दिल्ली के ई—कॉमर्स कंपनी के साथ धोखाधड़ी
आरोपी मैनेजर

सीजी क्रांति/खैरागढ़। दिल्ली के ई—कॉमर्स कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खैरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को दुर्ग निवासी गोपाल किशन गुप्ता पिता किसन गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिल्ली गुड़गांव की प्राईवेट ​डिलिवरी कंपनी को चलाता है जिसमें आनलाईन ई कामर्स का काम होता है।

जाने क्या है पूरा मामला…

दरअसल दिल्ली के ई—कॉमर्स कंपनी ने आरोपी सत्येन्द्र कुमार वैष्णव पिता जगतपाल दास वैष्णव उम्र 29 साल निवासी खैरझिटी धमधा, जिला दुर्ग को सेंटर मैनेजर के पद पर सितंबर 2020 में नियुक्त किया था। आरोपी द्वारा 1 सितंबर को कुछ सामानों को डिलिवर कर 2 लाख 68 हजार 134 रूपये एवं कंपनी के 1 लाख 46 हजार 552 रूपये नगद कुल 4 लाख चौदह हजार 686 रूपये अपने पास रख लिया था, जिसे कंपनी द्वारा मांगे जाने पर वापस नहीं कर रहा था।

एसपी डी श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, एसडीओपी जीसी पति के मार्गदर्शन में खैरागढ़ पुलिस ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (विश्वास के आपराधिक हनन) का मामला दर्ज कर उसे पूछताछ के लिये थाने बुलाया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुये प्रार्थी गोपाल किशन गुप्ता के बैंक खाते में 54 हजार 990 रूपये ट्रांसफर किया। आरोपी के कब्जे से 10 हजार 40 रूपये नगद व एवं एक मोबाइल जप्त कर उसे ज्यूडिसियल रिमांड में उपजेल सलोनी भेज दिया गया है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!