सीजी क्रांति न्यूज/बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में बलरामपुर के प्राथमिक शाला ग्राम लोधी में करंट से लगने से एक छात्रा की मौत हो गई वहीं दो बच्चे करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद परिजनों में गुस्सा है तो स्कूली बच्चे सहमे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर जनपद पंचायत के प्राथमिक शाला लोधी में पढ़ने वाले 3 बच्चियों को करंट लगा था। स्कूल में लगे बिजली के वायर से करेंट लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक पीडीएस दुकान का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को चार्ज करने के लिए लेकर गए थे कनेक्शन, उसी से करेंट फैल गया। घटना में एक बच्ची की मौत, 2 गम्भीर रूप से घायल है।