डाक सेवा कर्मचारी एवं डाक सेवा संघ का दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल, कामकाज पर पड़ेगा असर

डाक सेवा कर्मचारी एवं डाक सेवा संघ संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल
डाक सेवा कर्मचारी एवं डाक सेवा संघ संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल

सीजी क्रांति/खैरागढ़। अखिल भारतीय डाक सेवा कर्मचारी एवं डाक सेवा संघ संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर रहे है। संघ अपनी 18 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल में बैठे हैं। इस हड़ताल में शामिल खैरागढ़ क्षेत्र के कर्मी भी शामिल रहे है। इससे संबधित कर्मचारियों से जुड़े काम ठप्प पड़ गए है।
हड़तालियों का कहना है कि केन्द्र सरकार की निति मजदूर, किसान एवं कर्मचारी विरोधी है। संघ के केन्द्रीय नेतृत्व ने 28-29 मार्च 2022 को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आवहान को हम समर्थन दे रहे है।

अखिल भारतीय डाक सेवा कर्मचारी एवं डाक सेवा संघ की प्रमुख मांगे

  1. नई पेंशन योजना को रद्द करें एवं पुरानी पेंशन योजना बहाल करें।
  2. सरकारी कम्पनियों का नीजिकरण एवं फ्रेंचाईजी आउटलेट खोलना बन्द करें, डाक मित्र योजना बन्द करें।
  3. यूनियन पर प्रतिबंध लगाना बन्द करें, जैसे यूनियन में दो कार्यकाल से अधिक बार पद ग्रहण करने पर लगाया गया प्रतिबन्ध।
  4. समस्त पोस्ट ऑफिसों में स्थिर एवं फास्ट NSP-I कनेक्टीविटी एवं उपयुक्त NS-II कनेक्टीविटी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
  5. पार्सल डिलीवरी से संबंधित नोडल डिलीवरी सेंटर और स्पीड पोस्ट पत्रों की डिलीवरी से संबंधित सेंट्रल डिलीवरी सेंटर को बंद करें।
  6. जीडीएस कर्मचारियों के संदर्भ में श्री कमलेश चन्द्र कमेटी की सिफारिशें लागु करें विशेषकर प्रमोशन, मेडिकल एवं इंश्योरेंश इत्यादि। बीपीएम/एबीपीएम के वर्कलोड नार्म का पुनरीक्षण किया जावे। फेडरेशन द्वारा जीडीएस के मुद्दे लेने के संदर्भ में, निदेशालय द्वारा लगायी गई रोक हटाई जावे।
  7. कोविड से संबंधित समस्त प्रकरण का निराकरण किया जावे। जीडीएस समेत समस्त कर्मचारियों को कोविड ट्रिटमेंट हेतु स्पेशल लीव प्रदान की जावे। कोविड-19 से मृत कर्मचारियों के परिवार को 10लाख रुपए मुआवजा प्रदान किया जावे, तथा परिवार के एक सदस्य को अनिवार्य रूप से अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जावें।
  8. समस्त संवर्गों में रिक्त पदों को भरा जाये, HSG-I/HSG-II के पदों को मापदंडों में ढील देकर भरा जावे RMS में कार्यरत HSG-1 कर्मचारियों को PSS Group ‘B’ एवं AAO Exam में बैठने की पात्रता प्रदान की जाने। SSC के स्थान पर पूर्व की भाँति डाक विभाग द्वारा भर्ती की जावे। PO & RMS के एकाउंटेंट को विशेष भत्ता प्रदान किया जावे।
  9. 18 महिने का रोका गया DA/DR का एरियर प्रदान किया जावे।
  10. डाक विभाग के शेष समस्त श्रेणियों का केडर रिस्ट्रक्चरिंग कराया जाना सुनिश्चित करे।
  11. अवैज्ञानिक व्यवसायिक लक्ष्य, आईपीपीबी लॉगिन “हे” महालॉगिन “डे” के नाम पर कर्मचारियों का प्रताड़ित करना बंद करें रविवार एवं छुट्टियों के दिन कर्मचारियों को मेला लगाने हेतु बाध्य करना बंद किया जावें।
  12. संघ की नियमित मिटींग (Physical Meeting) बुलायी जावे।
  13. चुकि वर्तमान में समस्त ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है अतः समस्त ट्रॉजिट सेक्शन प्ररम्भ कराया जावे।
  14. डाक लेखा के Downsizing एवं Decentralization पर रोक लगायी जावे तथा डाक लेखा के कर्मचारियों को PSS Group ‘B’ Exam में सम्मिलीत होने की अनुमति प्रदान की जावे।
  15. Contributory negligence के नाम पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करना बंद करें।
  16. समस्त संवर्ग की पृथक पहचान बनायी जावे जैसे PA, PA.CO, PA SBCO इत्यादि।
  17. MTS एवं GDS के रिक्त पदों पर पार्ट टाइम फुल टाइम केजुअल लेबर की भर्ती की जावे।
  18. Postal, RMS और MMS कार्यालयों में 5 दिन का सप्ताह घोषित किया जावे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!