सीजी क्रांति/खैरागढ़। खैरागढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। उपचुनाव के ठीक पहले यहां पदस्थ एसडीएम लवकेश ध्रुव का तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू को खैरागढ़ एसडीएम की जिम्मेंदारी दी गई है। जबकि लवकेश कुमार ध्रुव को दुर्ग डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेंदारी सौंपी गई है।
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव जिले में 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद चुनाव आयोग की सिफारिश पर श्री ध्रुव को खैरागढ़ से हटाकर डिप्टी कलेक्टर दुर्ग का प्रभार दिया गया है। वहीं विजयपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अमित नाथ योगी का स्थानांतरण कर डिप्टी कलेक्टर राजनांदगांव के रूप में स्थानांतरण किया गया है। गौरतलब है कि विधानसभा के खैरागढ़ सहित गंडई में पदस्थ रहे एसडीएम लवकेश कुमार धुव 2019 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और अपनी निर्विवाद कार्य कुशलता के लिये जानते हैं।