सीजी क्रांति/खैरागढ़. जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू के अथक प्रयास से क्षेत्र क्रमांक 5 पांडादाह के विभिन्न इलाकों में लाखों रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है. विकास कार्यो की स्वीकृति दिलाने पर क्षेत्रवासियों ने श्री साहू का आभार जताया है.
गौरतलब है कि जिला पंचायत राजनांदगांव को केंद्र सरकार से 15वें वित्त की राशि प्राप्त होने के बाद जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू के विशेष पहल पर अमलीडीह पंचायत में प्राथमिक एवं मीडिल स्कूल में बोर खनन एवं पाईप लाईन विस्तार एवं नाली निर्माण हेतु 3 लाख, मुतेड़ा में बोर खनन एवं पाईप लाईन विस्तार 4 लाख, देवरी के वार्ड नं 4 से शमशान घाट तक पाईप लाईन विस्तार 1 लाख, बेन्द्रीडीह पंचायत के आश्रित ग्राम साल्हेवारा तलाब के पास बोर खनन एवं बोरिंग 1 लाख रू, दपका में खेल मैदान के पास बोर खनन एवं सीसी रोड 5 लाख रू, भरदाकला में पक्का नाली एवं सीसी रोड़ 6 लाख 50 हजार, देवारीभाठ में पक्का नाली निर्माण 2 लाख, मदुराकुही में समुदायिक भवन निर्माण एवं विद्युतिकरण 4 लाख 80 हजार, मारूटोला कला में समुदायिक कक्ष में टाईल्स एवं फ्लोरिंग हेतु 75 हजार, सहसपुर में सोलर लाईट 2 लाख, अवेली में मंच निर्माण हेतु 2.00 लाख रू. व सिंगारघाट में पक्का नाली निर्माण 2 लाख हजार की स्वीकृति मिली है.
खैरागढ़ में अवैध शराब, जुआ-सट्टा चरम सीमा पर – आशीष छाजेड़
श्री साहू ने वर्ष 2021-22 के लिये 13 विभिन्न कार्यो के लिये 24 लाख रू की स्वीकृति जिला पंचायत से कराया गया है. जिसके तहत सलोनी के मुक्तिधाम में बोरिंग हेतु 1 लाख रू, नवागांव कला के मुक्तीधाम में बोरिगं 1 लाख, पीरचापहाड़ में पाईप लाईन विस्तार एवं टंकी निर्माण 2 लाख रू.,अमलीडीह कला में बोरिंग 1 लाख रू, पांडुका में बोर खनन 1 लाख, कटंगीकला में पक्का नाली निर्माण 2 लाख, टोलागांव में पक्का नाली निर्माण 2 लाख रू., खम्हारडीह में महिला घाट 2 लाख, सिगांरघाट में पाईप लाईन विस्तार 2 लाख, मुहडबरी मे घाट निर्माण 2 लाख, केकराजबोड़ साहू पारा में मंच निर्माण 3 लाख, अवेली में सीसी रोड़ 3 लाख रू, सलगापाट में सीसी रोड़ 2 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा.
इसके साथ ही जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू ने जिला पंचायत विकास निधी से देवरी बाजार चौक में चबुतरा के लिये 1 लाख रू, मुसका के मेला स्थल पर मंच निर्माण हेतु 1 लाख रू. एवं पांडादाह में मंच निर्माण के लिये 2 लाख का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है जिसकी स्वीकृति जिला पंचायत से किया जावेगा.