जिला केसीजी में आयुष्मान कार्ड बनाने 28 जून से तीन दिवसीय अभियान

file photo

सीजी क्रांति/खैरागढ़। जिला केसीजी में आयुष्मान कार्ड बनाने 28 जून से 30 जून तक 3 दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी वार्डों एवं ग्राम वार क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक शिविर लगाकर कार्ड बनाया जाएगा। शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है।

दो दिवसीय शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित वार्डांे एवं पंचायतों के शिविर में उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन केंद्र का निर्धारित समय पर प्रारंभ एवं संबंधित ड्यूटी कर्मचारी की उपस्थिति के साथ पंजीयन कार्य का अवलोकन करने के निर्देश दिए। निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

केसीजी में दो दिवसीय महाअभियान के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया गया है। इसमे नगरीय निकायरू- राजस्व निरीक्षक एवं अन्य मैदानी अमले के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन स्थल का चयन कर समस्त वार्डाे में रिक्शा के माध्यम से आवश्यक प्रचार-प्रसार एवं मुनयादी कराया जाना, कम्प्युटर आपरेटर च्वाईस सेंटर/वीएलई/ स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बैठने की व्यवस्था, बिजली पानी की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक समन्वय हेतु कार्य करेंगे।
जनपद पंचायतः- पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य मैदानी अमले के माध्यम से आयुष्मान कार्ड का पंजीयन स्थल का चयन कर कोटवार के माध्यम से समस्त पंचायतों एवं आश्रित ग्रामों में मुनयादी कराया जाना कम्प्युटर आपरेटर च्वाईस सेंटर / वी एल ई / स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बैठने की व्यवस्था बिजली पानी की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक समन्वय हेतु।

स्वास्थ्य विभागः – विकासखण्ड डाटा प्रबंधक द्वारा वार्डवार, ग्रामवार, शिविर हेतु कम्प्युटर ऑपरेटर च्वाईस सेंटर / वी एल ई / स्वास्थ्य कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाते हुए तथा ग्रामवार तथा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु शेष हितग्राहियों की सूची च्वाईस सेंटर, ग्राम पंचायत, मितानिन, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आगंनबाडी सहायिका को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जनसंपर्क विभाग जिला में आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु आयोजित दो दिवसीय महाभियान अंतर्गत दिनांक 28 जून 2023 व 30 जून 2023 को प्रातः 09रू00 बजे से शाम 06रू00 बजे तक वार्डवार, ग्रामवार आयोजित शिविर के संबंध में जानकारी जनसमान्य तक पहुचाने हेतु स्थानिय समस्त सामचार पत्रों में पत्र प्राप्ति दिनांक से शिविर दिनांक 28 जून 2023 तक प्रकाशित किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला प्रबंधकरू कामन सर्विस सेंटर / समस्त ही एल ई का कार्ययोजना तैयार कर शिविर स्थल में ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित करें। महिला एवं बाल विकास विभागरू- समस्त आगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु शेष पात्र राशन कार्डधारी हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं आधार लिंक मोबाईल नंबर लेकर शिविर स्थल तक लाना। मितानिन कार्यक्रमरू- समस्त मितानिनों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु शेष पात्र राशसन कार्डधारी हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं आधार लिंक मोबाईल नंबर लेकर शिविर स्थल तक लाना सुनिश्चित करेंगे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!