जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, जुलूस और रैली पर प्रतिबंध !

जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी को लेकर शांति समिति की बैठक

सीजी क्रांति/खैरागढ़। कृष्णा जन्माष्टमी और गणेश उत्सव पर्व मनाए जाने को लेकर शनिवार को पुलिस थाने शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एसडीएम लवकेश ध्रुव एवं एसडीओपी जीसी पति मुख्य रूप से उपस्थित रहे। दोनों पर्व को शांतिपूर्ण रूप से मनाने के अलावा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। अफसरों ने पर्व को लेकर जारी किए गए कोरोना गाइडलाइन की जानकारी भी दी। एसडीएम लवकेश ध्रुव ने गोविंदा पर्व को लेकर ज्यादा प्रचार-प्रसार नही करने की मंडलियों को जानकारी दी। वही आयोजन में कम से कम भीड़ एकत्रित करने के अलावा साउंड सिस्टम की भी आवाज धीमा रखने की हिदायत दी। एसडीओपी जीसी पति ने कहा कि गोविंदा एवं गणेश उत्सव पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। वही आयोजन के दौरान भीड़ का खास ख्याल रखे। इस दौरान ज्यादा संख्या में लोगों को नहीं जुटाने की अपील की है। बीएमओ प्रतिनिधि डॉ संदीप भास्कर ने कोरोना एवं रोकथाम के उपाय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा जनप्रतिनिधि और पत्रकारों की ओर से भी सुझाव दिए गए। इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष मीरा चोपड़ा, विधायक प्रतिनिधि गोपीनाथ महोबिया, गुलाब चोपड़ा, गमन साहू, रज्जाक खान, अदा खान, सर्वेश सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, चंद्रकांत विधानी सहित सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे।

रात दस बजे के बाद डीजे पर प्रतिबंध

शासन-प्रशासन ने साउंड में डीजे कम से कम प्रयोग करने के दिशा-निर्देश जारी किए है। साथ ही बॉक्स की संख्या भी सीमित की गई है। वही रात दस बजे के बाद सभी तरह के साऊंड सिस्टम पर प्रतिबंध लग जाएगा। तहसीलदार प्रीतम दास साहू ने कहा कि अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए जप्ती बनायी जाएगी। इसके अलावा जुलूस, रैली पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!