छुईखदान में किडनैप करने वाले धमधा के 3 आरोपी गिरफ्तार, क्या है मामला, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। छुईखदान ब्लाक के ग्राम रगरा में दशगात्र कार्यक्रम में गए ग्रामीण को किडनैप कर मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी धमधा के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी पीड़ित के साथ रंजिश थी। इसलिए सबक सीखाने के मकसद से उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहगांव थानातंर्गत अचानकपुर निवासी महेंद्र साहू पिता प्रीतराम साहू ने 16 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 जून को वह अपने रिश्तेदार के घर नहावन कार्यक्रम में ग्राम रगरा गया था। उसी दौरान शाम करीब 5 बजे ग्राम खपरी धमधा का कमल साहू एवं उसका छोटे भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर रंजिश के कारण उसे जबर्दस्ती इको कार में बैठाकर उसे खपरी धमधा ले गए। जहां उसकी जमकर पिटाई की। और उसी रोज रात करीब 9 बजे उसे बाइक में बैठाकर उसे ग्राम रगरा में छोड़ दिए।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 294,506,323,147 पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में आरोपियो की पतासाजी शुरू की गई। आरोपी कमल साहू को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की। कुछ देर तक गुमराह करने के बाद जब पुलिस सख्ती बरती तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस के मुताबिक तीनो आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया। मेमोरेंडम कथन अनुसार आरोपी कमल से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं आरोपी प्रदीप साहू से इको कार क्रमांक सीजी 07- सीजी 7521 को जब्त कर आरोपियो के विरुद्ध साक्ष्य पाए जाने से आरोपी कमल साहू पिता टेटकू साहू उम्र 33 वर्ष, धनेन्द्र साहू पिता टेटकू साहू उम्र 24 वर्ष दोनो ग्राम खपरी थाना धमधा व प्रदीप साहू पिता तेजऊ साहू उम्र 24 वर्ष साकिन करेली थाना धमधा जिला दुर्ग गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!