सीजी क्रांति/छुईखदाऩ। एग्रीविजन के सातवे राष्ट्रीय सम्मेलन स्वावलंबी कृषि एवं आत्मनिर्भर भारत पर दो दिवसीय सम्मेलन पूसा नई दिल्ली में आयोजित हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ के सौरभ जंघेल को कृषि के क्षेत्र में युवा रोल मॉडल के रूप में सम्मानित किया गया।
श्री जंघेल द्वारा पूरे देश भर के कृषि छात्रो को कृषि व्यवसाय सम्बंधित अनेक जानकारी प्रेषित किया गया। वर्तमान में सौरभ जंघेल जी यूकेएस मशरूम एवम वर्मीकम्पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट के संचालक है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री नरेन्द्र तोमर उपस्थित थे।