सीजी क्रांति/खैरागढ़। छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़िया और छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए निरंतर प्रयासरत छत्तीसगढ़ का एकमात्र संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना राजनांदगाँव की महती बैठक माता परमेश्वरी भवन, चिखली राजनांदगाँव में सम्पन्न हुई।
बैठक में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सहेजने के लिये आगामी पोरा तिहार को बड़े धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें नाचा के भीष्म पितामह दाऊ दुलार सिंग मंदराजी के गृह ग्राम रवेली में 06 सितंबर को पोरा त्योहार के अवसर पर विभिन्न खेलों के माध्यम से मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से मुकेश छत्तीसगढ़िया, भूपेंद्र छत्तीसगढ़िया, मनीष छत्तीसगढ़िया, पिंटू छत्तीसगढ़िया, करण छत्तीसगढ़िया, हेमंत छत्तीसगढ़िया, कमलेश छत्तीसगढ़िया, विजय छत्तीसगढ़िया, त्रिलोचन छत्तीसगढ़िया, डोमन छत्तीसगढ़िया एवं अन्य सभी सेनानी बैठक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना राजनादगांव के सोशल मीडिया प्रभारी महेश छत्तीसगढ़िया ने दी।