छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में चुनाव का शंखनाद, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान


सीजी क्रांति न्यूज/नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को चुनाव देश के पांच राज्य छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की घोषणा कर दी। इसके साथ ही अब इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई। छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर को एक फेज में चुनाव होगा। वहीं, छत्तीसगढ़ में दो फेज में चुनाव होगा। 7 नवंबर और 17 नवंबर को। इसके अलावा, मिजोरम में 7 नवंबर तेलंगाना में 30 नवंबर को एक ही फेज में वोट डाले जाएंगे। पांचों राज्यों के रिजल्ट 3 दिसंबर को आएंगे।

पांच राज्यों में 16 करोड़ 14 लाख मतदाता

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि 40 दिन में 5 राज्यों का दौरा किया गया। सभी राज्यों में अधिकारियों, पुलिस, बैंक अधिकारियों, सिविल एविएशन अधिकारियों से मुलाकात की जो सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव में जुड़े रहेंगे। हमने सभी से फीडबैक लिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इन राज्यों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

छत्तीसगढ़ : 15 साल से सत्ता में रही भाजपा की हुई थी बुरी हार

2018 में राज्य में दो चरणों मतदान कराए गए थे। पहले चरण का मतदान 12 नवंबर 2018 और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर 2018 को हुआ था। छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को आए थे। चुनाव नतीजे आए तो 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 68 और भाजपा को 15 सीटें मिलीं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने पांच सीटें जीते थीं और दो सीटें बसपा के खाते में गई थीं।

इन पांच राज्यों में मौजूदा सरकार
छत्तीसगढ़ -कांग्रेस
राजस्थान – कांग्रेस
मध्यप्रदेश- भाजपा
तेलंगाना बीआरएस
मिजोरम- मिजो नेशनल फ्रंट

राज्यों में विधानसाभा सीटें
छत्तीसगढ़- 90
मध्यप्रदेश- 230
राजस्थान- 200
तेलंगाना -119
मिजोरम- 40

राज्यों में मतदाताओं की संख्या
छत्तीसगढ़ 2.03 करोड़
मध्यप्रदेश 5.6 करोड़
राजस्थान 5.25 करोड़
तेलंगाना 3.17 करोड़
मिजोरम 8.52 लाख

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!