छत्तीसगढ़ में भाजपा की दूसरी सूची 14 को हो सकती है जारी, चार्टर्ड प्लेन से आज दिल्ली जाएंगे प्रदेश के नेता, इन सीटों में घोषित हो सकते हैं प्रत्याशी

file fhoto


सीजी क्राति न्यूज/रायपुर। भाजपा ने 17 अगस्त को 21 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर सबको चौंकाया था, अब दूसरी सूची 14 सितंबर को जारी कर पार्टी विपक्षी दलों को फिर चौंकाने जा रही है। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 14 सितंबर को 10 से 12 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।

मंगलवार को प्रदेश के नेताओं को दिल्ली बुलाने चार्टर्ड प्लेन भेजा गया है! प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर, अरुण साव, नारायण चंदेल, पवन साय सहित विजय शर्मा और ओपी चौधरी वहीं से मंगलवार को दिल्ली चले जाएंगे!

कोंटा, चित्रकोट, कोंडागांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, संजारी बालोद, दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा, रायपुर ग्रामीण, जैजेपुर, पत्थलगांव, अंबिकापुर, पाली तानाखार, सीतापुर, सामरी, लोरमी, लैलूंगा, बसना, साजा, बिलाईगढ़, पामगढ़, सारंगढ़ और सक्ती पर प्रत्याशियों की सूची जारी किए जाने की तैयारी है!

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!