सीजी क्रांति/रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की ओर से 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम (CGBSE Result 2023) बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं। आज जारी परीक्षा परिणाम में बारहवीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा. इनमें छात्राओं का परिणाम 83.64 प्रतिशत रहा, जबकि छात्रों का परीक्षा परिणाम 75.36 प्रतिशत रहा. इसी तरह दसवीं का परिणाम 75.05 प्रतिशत रहा. इसमें छात्राओं का 79.16 प्रतिशत और छात्रों का 70.26 प्रतिशत रहा.
कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के टॉप टेन में कुल 48 विद्यार्थी और 12वीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में 30 विद्यार्थी हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम स्कूल जशपुर के राहुल यादव ने 98.83 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपुर के सिकंदर यादव ने 98.67 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। 10वीं की मेरिट लिस्ट में ट्राईबल क्षेत्र के 19 विद्यार्थियों में जशपुर के 12, कांकेर के 4, सरगुजा के 2, सूरजपुर के एक विद्यार्थी शामिल है। मेरिट लिस्ट में 28 छात्राएं, 20 छात्र शामिल हैं, इनमें शासकीय स्कूल के 23 और निजी स्कूल के 25 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया है।
1 thought on “CGBSE RESULT 2023: विधि भोसले ने 12वीं तो राहुल यादव ने 10वीं में किया टॉप, जाने कौन-कौन रहे टॉपर”