बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का ट्विटर अकाउंट हैक, हर सेकंड कुछ न कुछ शेयर किए जा रहे

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का ट्विटर अकाउंट हैक
हैकर्स ने प्रोफाइल फोटो भी बदल दी है

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का ट्विटर अकाउंट आज सुबह कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया. एडिशनल मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी (Shikha Rajput Tiwari) के मुताबिक सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) को रिस्टोर किया जा रहा है. पुलिस की साइबर सेल को घटना की सूचना दे दी गई है. रीना बाबा साहेब कंगाले (Reena Babasaheb Kangale) छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chhattisgarh Chief Electoral Officers) हैं.

प्रोफाइल फोटो बदली, हर सेकंड किये जा रहे पोस्ट

हैकर्स ने प्रोफाइल फोटो भी बदल दी है. क्रिप्टो करेंटी (Cryptocurrency) के मुद्दे पर कई ट्वीट लगातार किए जा रहे हें. अभी तक ये पता नहीं चल सका है किस देश के हैकर ने किया है. साइबर सेल के अधिकारी फिलहाल जांच में जुट गए हैं. इसके अलावा बाकी सरकारी ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!