Previous slide
Next slide

छत्तीसगढ़ की एयर होस्टेस का मुंबई में मर्डर, गला काटकर हत्या


सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राजेंद्र नगर निवासी ट्रेनी एयर होस्टेस की मुंबई में हत्या कर दी गई। रविवार शाम युवती की लाश उसके फ्लैट में मिली है। युवती का मर्डर गला काटकर की गई है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। इस मामले में पुलिस ने एक सफाई कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि हिरासत में लिए एक व्यक्ति को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर राजेंद्र नगर निवासी रूपल ओगरे कुछ समय से मुंबई के अंधेरी में स्थित एनजी काम्‍प्‍लेक्‍स में अपनी बड़ी बहन और एक दोस्त के साथ रह रही थी। वारदात के दौरान युवती की बहन और उसका दोस्त दोनों अपने होम टाउन गए थे।

रूपल एक निजी एयरलाइन कंपनी में एयर होस्टेस थी। हाल ही में उसका चयन हुआ था। उसके बाद से वह ट्रेनी के तौर पर काम कर रही पुलिस ने लाश को मॉर्चुरी भिजवा दिया है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!