सीजी क्रांति/दुर्ग. छत्तीसगढ़िया छात्र क्रांति सेना की महती बैठक शनिवार को भिलाई-3 में संपन्न हुई. प्रदेश महामंत्री भूषण साहू, दुर्ग जिलाध्यक्ष अरुण गंधर्व, छात्र सेना के प्रदेश प्रभारी आशीष चंद्रवंशी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़िया छात्र क्रांति सेना के दुर्ग, भिलाई चरौदा इकाई का गठन किया गया.
राजनांदगांव जिला प्रभारी मनीष देवांगन ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से शासकीय महाविद्यालय विश्वनाथ यादव तामस्कर आटोनोमस कालेज (सांइस कालेज) दुर्ग के अध्यक्ष पद का दायित्व सुधीर चंदेल को सौंपा गया है वहीं डॉ. खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई के संयोजक के पद पर प्रज्ञानंद साहू को मनोनीत किया गया. अध्यक्ष का पद परमेश्वर यादव संभालेंगे. हेमा कुर्रे उपाध्यक्ष व हीना कर्मकार को सचिव का दायित्व सौंपा गया है.