शीतला-राम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए घम्मन ने की 3 लाख की घोषणा

जीर्णोद्धार के लिए घम्मन ने 3 लाख की घोषणा

सीजी क्रांति/खैरागढ़। ग्राम पंचायत विक्रमपुर में विभिन्न विकास कार्यो की भूमिपूजन कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति घम्मन साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अध्यक्षता क्षेत्रीय जनपद प्रतिनिधि मोहन वर्मा ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल मंत्री गोरेलाल वर्मा, पवन मारकंडे एवं सरपंच कटंगी खुर्द रोहित वर्मा उपस्थित थे। जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू द्वारा ग्राम विक्रमपुर में बोर खनन, नाली निर्माण एवं 02 सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया।

इसे भी पढ़ें – कांग्रेसियों ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि घम्मन साहू ने कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास के लिये सभी जन प्रतिनिधि मिल-जुलकर कार्य करने का आह्वान किया है। वही करीब 15 लाख के विकास कार्यो से गांव का विकास होगा। जिससे गांव की महत्वपूर्ण समस्याओं से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम विक्रमपुर में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 1.17 करोड़ की भी स्वीकृति हो चुका है। कार्य की निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद गांव में पानी की किल्लत दूर हो जाएगी।

प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल मिले की कल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना ग्राम विक्रमपुर में साकार होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और सांसद संतोष पांडे का आभार व्यक्त किया। वही ग्रामवासियों की मांग पर क्षेत्रीय जिपं सभापति घम्मन साहू ने गांव के शीतला मंदिर जीर्णोद्धार एवं टाइल्स के लिए 2 लाख और राम मंदिर में टाइल्स के लिए 1 लाख अपने निधि से देने की घोषणा की। इस अवसर सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानेश्वर वर्मा व पंचायत प्रतिनिधिगण सुंदर वर्मा, भुवनेश्वर वर्मा, कुंभकरण पटेल, नरेन्द्र वर्मा, रामजी वर्मा, सुरेखा वर्मा, गंगा बाई, अन्नपूर्णा सेन, सेवती बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!