सीजी क्रांति/खैरागढ़. गौधन न्याय योजना के एक वर्ष पूरे होने पर नगर के भाजपाइयों ने धरमपुरा स्थित गोबर खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में पहुँचे भाजपाइयों ने गोबर खरीदी बंद होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से शीघ्र गोबर खरीदी शुरू करने की मांग की। इसके बाद भाजपाइयों ने धरमपुरा मार्ग में हुये गड्ढे के पास एकत्रित होकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य में विगत महीनों से गोबर खरीदी बंद है व भूपेश सरकार की गौधन न्याय योजना एक वर्ष पूर्ण किये बिना दम तोड़ चुकी है। इस दौरान रामाधार रजक, आलोक श्रीवास, विनय देवांगन, कपिल बैद, चंदन गिरी, आयश सिंह , शौर्यादित्य सिंह , अय्यूब सोलंकी , विनय चोपड़ा, निकेश सिंह, मंजीत ठाकुर, रूपेंद्र रजक, ऋषि सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, संदीप डहेरिया उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी मंडल भाजपा के मीडिया प्रभारी शशांक ताम्रकार ने दी।