गिरधारी तहसील साहू संघ के नए अध्यक्ष, दुर्गेश हारे

चुनाव के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया.
चुनाव के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया.

सीजी क्रांति/खैरागढ़। गिरधारी साहू तहसील साहू संघ के नए अध्यक्ष बन गए है। उन्होंने सामाजिक चुनाव में 53 वोटों से जीत दर्ज की है। अध्यक्ष चुनाव में गिरधारी को 275 में से 162 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंदी दुर्गेश साहू को 109 से ही संतुष्ट होना पड़ा। वही चार वोट निरस्त हुए।

इसी तरह क्रमश: 156 व 178 वोट पाकर नून करण साहू और कांति साहू को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने क्रमश: मिथलेश और नीता साहू को हराया है। इसके अलावा 171 वोट पाकर लवकुश साहू सचिव, 168 वोट के साथ गोरेलाल साहू सह सचिव, 172 वोट लेकर ललिता साहू सह सचिव महिला 174 वोट पाकर मुकेश साहू उप कोषाध्यक्ष और 165 वोट हासिल कर दिलीप साहू ने अंकेक्षक पद पर कब्जा जमाया।

EXCLUSIVE…Khairagarh By Election: देवव्रत की मंझली बहन भी ठोकेंगी ताल? बड़े कांग्रेसी नेताओं के संपर्क में स्मृति!

चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जिला साहू संघ के महामंत्री अमरनाथ साहू, पर्यवेक्षक डीडी साहू राजनांदगांव, अंजोर सिंह साहू डोंगरगांव, धरम साहू डोंगरगढ़, मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेश्वर दास साहू राजनांदगांव, अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी हंसराज साहू डोंगरगढ़, भुवाल साहू डोंगरगांव, सहायक निर्वाचन अधिकारी एनडी साहू डोंगरगांव, सुशील साहू छुईखदान, अजय साहू छुईखदान, शत्रुहन साहू छुईखदान का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, परमानंद साहू, यदु कुमार साहू, हेमू दास साहू, टिलेश्वर साहू, अमरसिंग साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित थे।

EXCLUSIVE…Khairagarh By Election: देवव्रत की मंझली बहन भी ठोकेंगी ताल? बड़े कांग्रेसी नेताओं के संपर्क में स्मृति!

गिरधारी ने कहा समाजहित में करूंगा काम

नवनियुक्त अध्यक्ष गिरधारी साहू ने कहा कि समाज को नई दिशा दिखाना मेरा पहला मकसद रहेगा। बेटी रोटी के अलावा और भी सामाजिक मुद्दों पर अनवरत काम करेंगे और समाज में शिक्षा को लेकर बेहतर प्रयास करेंगे। ताकि समाज के लोग शिक्षित होकर सबका मान बढ़ा सके। उन्होंने अध्यक्ष चुनने के लिए समाज के वोटरों का आभार जताया।

समाज में सेवा देने वालों को दिया मौका-घम्मन

जिपं सभापति व अधिवक्ता घम्मन साहू ने कहा कि समाज को समय व सेवा देने वाले प्रत्याशी चुने गए। समाज के लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए अनुभवी चेहरों को जिम्मेदारी सौंपा है। उन्होंने समाज के वोटरों को हृदय से आभार व्यक्त किया है। घम्मन ने कहा कि गिरधारी साहू एक अच्छे समाजसेवी है और अनवरत समाज सेवा में अपना समय दिया है। गिरधारी ने कम खर्च करके ये साबित कर दिया कि समाज सेवा भी कोई चीज होती है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!