सीजी क्रांति/खैरागढ़. आज से ठीक एक दिन के बाद 22 अगस्त को राखी का त्योहार है. भाई बहन के पवित्र प्रेम के इस त्योहार को लेकर नगर सहित ग्रामीण अंचल के बाजार सज गए हैं. बाजार में सबसे सस्ता रेशम की पारंपरिक राखी है, जबकि डिजाइन के साथ राखी की कीमत भी अलग-अलग है. खैरागढ़ में गोल बाजार, राजीव चौक, टैम्पो चौक और इतवारी बाजार में राखियों की दुकानें सजीं हैं.
इन दुकानों पर शुक्रवार को सुबह से ही खरीददारी करने लोगों का आना-जाना लगा रहा. रक्षा बंधन पर राखी बांधने के बाद भाई का मुंह मीठा कराने की परंपरा है. इसके चलते शहर में मिठाइयों की दुकान पर भी लोगों ने खरीदारी की. व्यापारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद बाजार की स्थिति सामान्य होने में वक्त लगेगा. इस बार राखी से लेकर तीज त्योहार तक के लिए लोग खरीदारी करने कम आ रहे हैं.