सीजी क्रांति/खैरागढ़। जिला निर्माण की मांग को लेकर नगर के अम्बेडकर चौक में बीते 36 दिन से जारी क्रमिक भूख हड़ताल के पंडाल से ‘बैनर और बेंच’ की चोरी हो गई। जिला निर्माण के लिए संघर्षरत नागरिकों ने मंगलवार की शाम को थाना प्रभारी राजेश साहू को पूरे मामले की जानकारी दी है।
शिकायतकर्ताओं ने बताया है कि खैरागढ़ जिला निर्माण की मांग पर विगत 36 दिनों से जारी क्रमिक भूख हड़ताल के पंडाल से 27-28 सितम्बर की मध्य रात्रि ‘बैनर और बेंच’ की चोरी हो गई। इसके साथ ही नागरिकों ने नगर सहित ग्रामीण अंचल में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने एवं असामाजिक और अवैध कार्य मे लिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग थाना प्रभारी से की है।