सीजी क्रांति/खैरागढ़। कवर्धा मार्ग में चंद्राकर हार्डवेयर पास आज सुबह बाइक और साइकिल में भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार युवक और साइकिल सवार एक अधेड़ घायल हो गये। बताया जा रहा है कि पिपरिया निवासी आनंदी दास वर्मा पिता जोहन वर्मा 50 वर्ष सायकल से खेत जा रहा था, उसने अचानक से बाईपास रोड की तरफ अपनी साइकल मोड़ दी।
इसी दौरान राजनादगांव की ओर जा रहे कवर्धा निवासी नारायण साहू 23 वर्ष ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया। आनंदी दास को पैर में हल्की चोट आई है वहीं बाइक सवार युवक के चेहरे और हाथ मे खरोच आई है।दोनों घायलों को 112 की टीम ने अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार कराया है।