खैरागढ़ : प्रशासनिक टीम ने दूरस्थ ग्राम कटेमा का किया दौरा, स्कूल का किया निरीक्षण, ग्रामीणों को बांटी दवाई, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी…

प्रशासनिक टीम ने दूरस्थ ग्राम कटेमा का किया दौरा

सीजी क्रांति/खैरागढ़। शनिवार को प्रशासनिक टीम राजनांदगांव जिले की अंतिम छोर पर बसे ग्राम कटेमा पहुंची। टीम में एसडीएम लवकेश ध्रुव, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशनी भगत टोप्पो, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.विवेक बिसेन, डॉ.खुशबू बिसेन, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामटेके, डॉ. संदीप भास्कर, आरएचओ युवराज वर्मा, थानेन्द्र मारकंडेय, सुरेश मंडावी, बोरतालाव टीआई अब्दुल समीरए एसआई संजय नाग, सालेकसा टीआई अरविंद राऊत आदि शामिल थे।

बीएमओ विवेक बिसेन सपरिवार हुये शामिल

बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन ने बताया कि भीषण बारिश मे महुआढार का रास्ता ठीक नही होने के कारण दर्रेकसा होते हुए डिंडारी ग्राम से नदी पार करके लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर कटेमा पहुंचे. गांव के 11 लोगों को कोविड टीका लगाया गया। मौके पर शुगर व मलेरिया की भी जांच की गई। जांच में शुगर और मलेरिया के 2 मरीज मिले जिन्हें आवश्यक दवाई मुहैया कराई गई है। इसके अलावा गर्भवती महिला, किशोरी बालिका सहित अन्य लोगों को उचित चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया.

इस दौरान एसडीएम लवकेश ध्रुव ने प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल के शिक्षको व स्कूली बच्चों से चर्चा की. जनपद पंचायत के सीईओ रोशनी भगत टोप्पो ने शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!