सीजी क्रांति/खैरागढ़। कैंचमेंट एरिया में लगातार बरसात के बाद प्रधानपाठ बैराज में पानी की भारी आवक हो रही है। ज्यादा पानी की आवक की संभावना के चलते प्रधानपाठ बैराज के 4 नंबर गेट खोलकर 1200 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी गई। प्रधानपाठ बैराज के 4 नंबर गेट खुलने के बाद आमनेर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ नीलेश रामटेके के निर्देश पर दाऊचौरा रपटा का भी 4 गेट को खोल दिया गया है। इधर सीएमओ सीमा बख्शी और उप अभियंता दीपाली तम्बोली ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
एसडीएम लवकेश धुर्वे ने बताया कि प्रधानपाठ बैराज में पानी की भारी आवक हो रही है। ज्यादा पानी की आवक की संभावना के चलते प्रधानपाठ बैराज के 4 नंबर गेट खोलकर 1200 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी गई। प्रधानपाठ बैराज के गेट खोलने के पूर्व एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी कर दिया गया था जिससे कोई जनहानि या अन्य कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।