खैरागढ़ : नुक्कड़-नाटक जरिये बताया वोटर्स किंग नहीं, किंग मेकर्स भी

नुक्कड़-नाटक जरिये बताया

सीजी क्रांति/खैरागढ़। वर्तमान समय में मतदान को किस तरह से हम नकार देते है। मतदान के दिन तरह-तरह के बहाने बनाकर वोट देने नहीं पहुंचते हैं। इन्हीं सब बातों पर कटाक्ष करते हुए शहर में संचालित जिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान के छात्रों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक कर वोट के महत्व को समझाया।

उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने कहा कि एक-एक वोट का महत्व है। वही वोटर किंग नहीं, बल्कि किंग मेकर है। जिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान द्वारा प्राचार्य तारिणी ङ्क्षसह की अगुवाई में मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिससे आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके। वही शत-प्रतिशत वोटिंग हो सके। इसी कड़ी में बुधवार को डाइट छात्रों ने रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया। वही लोगों को शत-प्रतिशत वोट करने की अपील की।
डाइट प्रशिक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, नलिनी वर्मा की उपस्थिति में नवनियुक्त अध्यक्ष छात्रा नगमा नियाजी, हसीना तुलावी, मुस्कान सिंह, दीनदयाल वर्मा, कमलेश टंडन, श्वेता यादव, वीरेन्द्र चंद्रवंशी वंदिता यादव, आरती शुक्ला, जितेन्द्र जांगड़े, मनीष साहू ने शहर भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!