सीजी क्रांति/खैरागढ़। नगरीय निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद वार्डों की स्थिति धीरे-धीरे साफ हो रही है। नामांकन के दूसरे दिन शिवसेना में अपना पहला दांव खेला है। उन्होंने शहर के पांच वार्डों में प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। ख़ास बात यह है कि शिवसेना ने चार वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है। एक सीट के लिए बाद में निर्णय लिया जाएगा।
शिवसेना के विधानसभा उपाध्यक्ष राम ठाकुर ने बताया कि जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव राकेश श्रीवास्तव की सहमति से खैरागढ़ के 4 वार्डों के अधिकृत प्रत्याशियों के नाम तय हो चुके हैं। एक वार्ड के प्रत्याशी की घोषणा एक-दो दिन में कर दिया जाएगा। खैरागढ़ नगर पालिका चुनाव में पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
Watch Video : दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के “बहनोई” कांग्रेस में शामिल
शिव सेना के अधिकृत प्रत्याशियों के नाम
वार्ड नं. 2 पिपरिया – भानुप्रताप वर्मा पिता आमिलाल वर्मा
वार्ड नं 3 गंजीपारा – कौशलेंद्र सिंह पिता भूपेन्द्र सिंह
वार्ड नं. 9 – बरेठ पारा – घनश्याम रजक पिता नोहर रजक
वार्ड नं. 17 दाऊचौरा – श्रीमती द्रौपति सारथी पति कौशल सिंह