सीजी क्रांति/खैरागढ़। नगरीय निकाय चुनाव में सोमवार को नामांकन वापसी के बाद वार्ड प्रत्याशियों के नाम स्पष्ट हो गए है। वही वार्डो की तस्वीर भी साफ हो गई है। जहां शहर के 9 वार्डों में कांग्रेस-भाजपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। तो वहीं 08 वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबले में चुनाव का परिणाम सामने आएगा। एक वार्ड ऐसा है, जहां चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जबकि दो वार्डो में पांच प्रत्याशी पार्षद चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
पढ़ें – बागी राजू उड़ाएंगे चुनावी पतंग, चार को उगता सूरज, दो को मिली दो पत्ती
वार्डवार प्रत्याशियों का संघर्ष
शहर के वार्ड 01 पिपरिया, 04 राजफेमली, 05 ठाकुर पारा, 06 बरेठपारा, 08 तुरकारी पारा, 10 लालपुर, 12 अमली पारा, 14 सोनेसरार और 18 अंबेडकर वार्ड में भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने है। जबकि वार्ड 02 पिपरिया, वार्ड 03 गंजीपारा, वार्ड 7 गोलबाजार, वार्ड 09 इतवारी बाजार, वार्ड 13 धनेली, वार्ड 15 अमलीडीह खुर्द, वार्ड 16 दाऊचौरा और वार्ड 20 सिविल लाइन में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति है। जबकि वार्ड 19 टिकरापारा में चार और वार्ड 17 दाऊचौरा और वार्ड 11 धरमपुरा में पांच लोग ताल ठोक रहे है।