खैरागढ़ नगरीय निकाय चुनाव: ऑनलाइन भरे जाएंगे नामांकन, हार्ड कॉपी करेंगे जमा

खैरागढ़ नगर पालिका चुनाव

मनोज चेलक – 9098834441

सीजी क्रांति/खैरागढ़। नगरीय निकाय चुनाव (municipal corporation election) में पार्षद पद पर दावेदारी करने वालों के लिए एक जरुरी खबर है। निर्वाचन आयोग ने नामांकन पत्र (nomination form) भरने को लेकर गाइड लाइन जारी कर दिया है। मिली जानकारी अनुसार 27 नवंबर से भरे जाने वाला नामांकन पत्र (nomination form) ऑनलाइन भरा जाएगा।

पढें – खैरागढ़ पालिका चुनाव : आरक्षण ने बिगाड़ा दावेदारों का गणित…

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार नामांकन (nomination form) के लिए पोर्टल (portal) पर ऑनलाइन फार्म (online form) ही भरकर उसका प्रिंट आउट लेना है। फिर उसे स्कैन करना है। फिर उसे अपलोड करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट आरओ (returning officer) के पास जमा करना होगा।

जमानत के लिए जमा करनी होगी इतनी राशि

नगरीय निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए जमा होने वाली प्रतिभूति राशि तय हो गई है। इसके अनुसार पार्षद पद के लिए नगर निगम क्षेत्रों के लिए 5 हजार (five thousand) रुपए, नगर पालिका परिषद क्षेत्रों के लिए 3 हजार (three thousand) रुपए और नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए 1 हजार (one thousand) रुपए निर्धारित किया गया है।

महिला अभ्यर्थियों और अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित राशि की केवल आधी राशि निर्धारित की गई है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!