सीजी क्रांति/खैरागढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मेयर-अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर प्रत्याशी चयन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। कांग्रेस ने क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग पर्यवेक्षक तय किए हैं। खैरागढ़ में पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी तय करने के लिए पीसीसी के पूर्व सचिव धर्मेंद्र यादव को जिम्मेदारी सौंपी है। अब कांग्रेस की ओर से किस विजयी प्रत्याशी को अध्यक्ष का नॉमिनेशन मिलता है, उसका फैसला धर्मेंद्र यादव ही करेंगे।
पढें – भाजपा नेता विक्रांत सिंह समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज!
इसी तरह प्रदेश के भिलाई में गिरीश देवांगन, तो रिसाली में विकास और सुदेश देशमुख तय मेयर करेंगे और राजेंद्र साहू को बीरगांव का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।