खैरागढ़: चुनाव प्रभारी के सामने कांग्रेस नेताओं का फूटा गुस्सा…

चुनाव प्रभारी के सामने कांग्रेस नेताओं का फूटा गुस्सा

सीजी क्रांति/खैरागढ़। कांग्रेस संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल की कमी से कांग्रेस नेताओं में पनप रहा गुस्सा आज खैरागढ़ नगर पालिका चुनाव प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर के सामने फूट पड़ा। आगामी पालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पदम कोठारी ने नगर के राजपूत क्षत्रिय भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रतिमा चंद्राकर के सामने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा उनकी कोई पूछ परख नहीं की जाती है। चुनाव आते ही बैठकों का दौर शुरु हो जाता है। संगठन की ओर से भी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का कोई प्रयास नहीं किया जाता। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज्जाक खान ने बताया कि संगठन में सब अपने-अपने हिसाब से चलते हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता पर जोर दिया। समीर कुरैशी ने शहर में कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी को लेकर अपनी बात रखी। कांग्रेस नेता उत्तम जंघेल ने बीते जिला पंचायत चुनाव में पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा सहयोग नहीं करने को लेकर शिकायत की। प्रतिमा चंद्राकर और पदम कोठारी ने समस्याओं को सुनते हुए हर मसले पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बैठक में खैरागढ़ कांग्रेस की चुनाव प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुये कहा कि किसी भी चुनाव में बूथ लेवल की जानकारी और उसका प्रबंधन बेहद महत्वपूर्ण होता है, हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे और शानदार जीत भी दर्ज करेंगे.

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने कहा कि आपसी मतभेद को भुलाकर व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को सामने रखकर तथा केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किये गये झूठे वादे एवं लगातार बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर पार्टी आगामी पालिका चुनाव लड़ेगी वहीं बीते खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में हार के अफसोस को भुलकर पूरी एकजुटता के साथ चुनाव की तैयारी करें जिससे कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी.

पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कहा कि अगर हम ईष्र्या और द्वेष को भुलाकर कांग्रेसमय होकर लड़ेंगे तो हमें कोई नहीं हरा सकता. कोई विरोधी दल ऐसा नहीं है जो कांग्रेस की एकजुटता को पराजित कर सके.

बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने स्वागत भाषण देते हुये जीत के लिये सबको एकजुट होकर काम करने की बात कही वहीं जिला कांग्रेस के महामंत्री सुनीलकांत पांडेय, प्रवक्ता अनुराग शांति तुरे, वरिष्ठ पार्षद अब्दुल रज् जाक खान व मनराखन देवांगन, सुबोधकांत पांडेय, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक को संबोधित किया. बैठक का सफल संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलाम्बर वर्मा ने किया. बैठक में चुनाव प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, दुर्ग नगर निगम की विशिष्ट पौर श्रीमती रत्ना नारमदेव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशोदा निला बर वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, छुईखदान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पटेल, जिला महामंत्री पंकज बांधव व सुनीलकांत पांडेय, मीरा चोपड़ा, गुलाब चोपड़ा, जिला सचिव जफर हुसैन खान, निला बर वर्मा, श्रद्धा अग्रवाल, अब्दुल रज्जाक खान, पूरन सारथी, आरती यादव, उत्तम जंघेल, हिमांचल सिंह राजपूत, दिलीप शर्मा, नरेन्द्र सेन, सूर्यकांत यादव, शिव वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, शत्रुहन धृतलहरे, दयालु वर्मा, रतन सिंगी, राजा सोलंकी, द्रौपती वर्मा, रामकुमार जांगड़े, राजेन्द्र वर्मा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!