सीजी क्रांति/खैरागढ़. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने प्रदेश को चार नए जिलों की सौगात दी है. मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद से खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग जोर-शोर से उठाने की तैयारी है.
जिला बनाने की निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए सभी वर्गों के लोगों के द्वारा अपने-अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए है. खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर नगर के सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों, और आम जनता को एकजुट करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को इस मुहिम में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है.
जिले की मांग को लेकर नगर के अधिवक्ता संघ ने बार रूम में आगामी रणनीति तैयार करने के सम्बन्ध में महती बैठक का आयोजन किया. जहाँ सर्वसम्मति से खैरागढ़, छुईखदान और गंडई के अधिवक्तागण एवं जिला संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के द्वारा जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने का निर्णय लिया गया है.