खैरागढ़: अवैध शराब के साथ युवक धराया

खैरागढ़: अवैध शराब के साथ युवक धराया

सीजी क्रांति/खैरागढ़। अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले युवक को खैरागढ़ पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देश पर एएसपी प्रज्ञा मेश्राम व एसडीओपी जीसी पति के मार्गदर्शन में क्षेत्र अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही करने निरीक्षक थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ राजेश कुमार साहू के निर्देश पर टीम बनाकर निकले, सोमवार 6 सितम्बर को मुखबरी की सूचना पर दिलीपपुर-खैरागढ़ रोड पर दबिस देकर अवैध रूप से शराब तस्करी करने रोड किनारे एक प्लास्टिक की बोरी में अपने पास रखे तस्करकर्ता आरोपी अल्फाज बेग पिता गुलाम बेग उम्र 24 साल निवासी बरेठपारा खैरागढ़ को मौके पर अवैध रूप से रखे शीलबंद 115 पव्वा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद कुल 20 लीटर जिसकी कीमत 9200 रुपये को जप्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया.

आरोपी से शराब रखने के संबंध वैध लायसेंस की मांग की गई जिस पर आरोपी द्वारा किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी कृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया. उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक एनबी सिंह, प्रियंका पैकरा, आरक्षक शैलेन्द्र पटेल, लक्ष्मण साहू, अख्तर मिर्जा, जयलाल भास्कर की अहम भूमिका रही.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!