सीजी क्रांति/खैरागढ़। नगर के फतेह मैदान में पटाखा दुकान लगाने को लेकर खिलाड़ियों व भाजपा नेताओं के विरोध के बाद स्व. दिलीप सिंह भवन (पुराना गार्डन) परिसर में पटाखे की दुकान लगाने की संभावना है, जिसे लेकर वार्ड के राजपरिवार राजूपत क्षत्रिय समाज ने आपत्ति दर्ज की है।
मंगलवार को शौर्यादित्य सिंह, अभिषेक सत्यभामा सिंह, शिवांश बहादुर सिंह, हर्षदीप सिंह, अंशुल सिंह, अनीश सिंह, रूद्रसार सिंह, हरजीत सिंह परिहार ने एसडीएम लवकेश धुर्वे को ज्ञापन सौंपते हुये बताया कि भवन परिसर के आसपास बड़ी संख्या में मकान व दुकानें है। रिहायशी इलाके में पटाखे की दुकान खुल जाने के बाद छोटी सी चिंगारी लगने पर बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी और जान—माल का खतरा भी बना रहेगा। उन्होंने एसडीएम से दिलीप सिंह भवन परिसर के स्थान पर किसी अन्य स्थान पर पटाखा दुकान लगवाने की मांग की है। साथ ही देवी—देवता की तस्वीर वाले पटाखो की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है।