सीजी क्रांति/खैरागढ़। नवगठित खैरागढ़—छुईखदान—गंडई में विशेष कर्तव्य अधिकारी पुलिस की नियुक्ति की गई है। IPS अंकिता शर्मा को खैरागढ़ का ओएसडी बनाया गया है। राजेश कुकरेजा को सारंगगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती जिला में एमआर अहीर व मोहला मानपुर में यदुवल्ली अक्षय कुमार को ओएसडी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें… खैरागढ़ महोत्सव में संस्थापक परिवार की अनदेखी, नाराज समर्थको ने जताया विरोध
आईपीएस अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट पद पर हैं और नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाल रही हैं। बस्तर में नक्सल ऑपरेशन की कमान संभालने वाली वे पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं। उनके पिता राकेश शर्मा व्यापारी हैं और मां सविता शर्मा गृहिणी हैं। अंकिता तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं। अब केसीजी जिला में नयी पोस्टिंग हुई है। क्योंकि यह भी एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है।
यह भी पढ़ें… खैरागढ़ महोत्सव में संस्थापक परिवार की अनदेखी, नाराज समर्थको ने जताया विरोध