खैरागढ़ : ब्राम्हण समाज ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, सुदर्शन तिवारी को पुलिस सिक्योरिटी देने की मांग

ब्राम्हण समाज ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई
थाना प्रभारी के नाम से ज्ञापन सौंपते ब्राम्हण समाज के लोग

सीजी क्रांति/खैरागढ़। शनिवार को किल्लापारा में भागवत के कार्यक्रम के दौरान दो पक्षो के बीच हुये विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार की रात 8 बजे बड़ी संख्या में खैरागढ़ ब्राम्हण समाज के लोगों ने खैरागढ़ थाना पहुंचकर चंद्रकांत विदानी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुये सुदर्शन तिवारी व उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने थाना प्रभारी के नाम से एसआई प्रियंका पैंकरा को ज्ञापन सौंपा है। ब्राम्हण समाज के लोगों ने बताया है कि नगर के किल्लापारा में सुदर्शन तिवारी के घर के सामने चल रहे भागवत के कार्यक्रम में 23 अक्टूबर की रात में चंद्रकांत विदानी के द्वारा मारपीट, अश्लील गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई व कार्यक्रम में विघ्न कर माहौल खराब किया। उसी रात को थाना खैरागढ़ एफआईआर करा दिया गया था।

इसके उपरांत भी लगातार उसके साथियों द्वारा सुदर्शन तिवारी के मारने व एक्ट्रोसिटी एक्ट के झूठे मामले में फंसाने की धमकी लगातार दी जा रही है व उसके घर के आसपास कुछ असामाजिक तत्वों का आना—जाना किया जा रहा है। जिससे भविष्य में अनहोनी की आशंका बनी हुई है। ब्राम्हण समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

इस दौरान शिरीष मिश्रा, मारूति शास्त्री, सुदर्शन तिवारी, प्रदीप पाण्डेय, मुकेश भट्ट, लक्ष्मीप्रसाद, रामकृष्ण शास्त्री, वैभव पाठक, विकास तिवारी, मुकेश तिवारी, विजय कृष्ण, अजय तिवारी, सरस्वती तिवारी, चन्द्रलेखा मिश्रा, शारदा मिश्रा, आरती तिवारी, लीला तिवारी, किरण तिवारी, सावित्री दुबे,मीना शर्मा,दीपक तिवारी, अनंत तिवारी, बालकृष्ण तिवारी, उमेश पांडे, नितिन पाठक, राधिका शर्मा ,अनुराधा, शारदा चौबे, निहारिका तिवारी, राखी गोराहा ,बिमला पांडे,संतोष मिश्रा, अंजना तिवारी, भगवती पांडे,अनीता त्रिपाठी,शैल शर्मा संतोषी मिश्रा, जतिन पाठक, सुनील शर्मा पुष्पा मिश्रासहित बड़ी संख्या में ब्राम्हण समाज के लोग उपस्थित थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!