खैरागढ़ कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक, 2 से 31 अगस्त तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, कटवाने या संशोधन के लिए दे सकेंगे आवेदन, पढ़ें पूरी खबर

0 मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे- कलेक्ट

0 ईव्हीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच करेंगे ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियर्स

0 मतदान केन्द्रों में नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधन हेतु 2 से 31 अगस्त 2023 तक लेंगे आवेदन

सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु ईव्हीएम व वीवीपैट मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच के संबंध में चर्चा की गई।

राजनीतिक दलों की बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुनील शर्मा ने बैठक में बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 कार्यक्रम के तहत 25 मई से 23 जून 2023 तक बीएलओ द्वारा मतदाताओं का सत्यापन कार्य किया जाएगा। मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण अंतर्गत 24 जून से 24 जुलाई 2023 तक मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन स्थल परिवर्तन एवं 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों का विभाजन का कार्य किया जाएगा।

मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त 2023 को किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में 2 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन कराने एवं संशोधन हेतु दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 22 सितम्बर 2023 तक कर लिया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।

ईव्हीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच करेंगे ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियर्स

बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु ईव्हीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच का कार्य 10 जून से 27 जून 2023 तक ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियरों द्वारा किया जाएगा। प्रथम स्तरीय जांच का कार्य प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा।
राजनीतिक दलों के पदाधिकारी या उनके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर कार्यों का अवलोकन कर सकते हैं। राजनीतिक दलों से मतदान केन्द्र में बीएलए नियुक्त करने आग्रह किया गया। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि सहित जिलाप्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!