सीजी क्रांति/खैरागढ़. समीपस्थ ग्राम खमतराई में गुरुवार को क्रूरता की सारी हदें पार हो गई. घर में गाय घुस जाने से नाराज एक ग्रामीण ने गाय के पैरों में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गौसेवकों ने बताया की इस हमले से गाय का एक पैर टूट गया है और दो पैर बुरी तरह जख्मी है.
खैरागढ़ को जिला बनाने फिर उठी मांग, जन आन्दोलन की चल रही तैयारी ! देखें वीडियो
घायल गोवंश को श्रीराम गौ सेवा समिति खैरागढ एवं बजरंग दल के सदस्यों द्वारा नगर में संचालित गौ शाला में ईलाज के लिये लाया गया है जहाँ उसकी हालात गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शी योगेन्द्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर खैरागढ़ पुलिस ने आरोपी राकेश वर्मा पिता स्व. धनीराम वर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 व छत्तीसगढ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 11 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है.