सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। कैबिनेट की बैठक में नियमितिकरण को लेकर सकारात्मक निर्णय नहीं आने से नाराज संविदा कर्मचारियों ने काले कपड़े पहनकर, काली पट्टी बांधकर, काले छाते लेकर और मुंह में कालिख पोत कर सड़कों पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
प्रदेश में करीब 45 हजार संविदा कर्मचारियों के हड़ताल में बैठ जाने से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं पर सीधा बुरा असर हो रहा है। कार्यालय सुनसान और पंचायतों के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सरकार के रवैए से नाराज जो कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं हुए थे वे भी अब कार्यालय छोड़ सड़कों विरोध करने पहुंच रहे हैं ।
छग सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने सरकार नेे अपील की है कि सरकार को संवेदनशीलता पूर्वक विचार कर जल्द कर्मचारियों से बातचीत कर नियमितिकरण को घोषणा करनी चाहिए। इस बार कर्मचारी बिना समाधान के कार्यालय नहीं जाने वाले हैं। 33 जिलों में संविदा कर्मियों की हड़ताल जारी है। इसके पूर्व जन घोषणा पत्र जलाकर नाराजगी प्रकट की गई।