सीजी क्रांति/खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। शहरी समेत ग्रामीण इलाकों के मतदाता मतदान के लिए उत्साहित नजर आ आ रहे वहीं नक्सल प्रभावित इलाके के ग्रामीणों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा। मतदाताओं के साथ ही पूरे क्षेत्र का भ्रमण करने में बाधा न आए इसके लिए प्रत्याशियों ने सुबह जल्दी मतदान कर लिया।
यह भी पढ़ें… मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठे भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल, जानिए क्या है वजह…
कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने ग्राम देवारीभाट के शासकीय प्राथमिक शाला पहुंच कर मतदान किया और अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आयी। उन्होंने दावा किया। कांग्रेस की जीत तय है लोगों का विश्वास उन्हें मिलेगा अगर कांग्रेस जीती है तो निश्चित तौर पर सीएम भूपेश बघेल खैरागढ़ को जिला बनाएंगे।
यह भी पढ़ें… नक्सल प्रभावित इलाकों में लोकतंत्र को लेकर ग्रामीणों में उत्साह, बूथो पर लगी लंबी कतार
दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने भी परिवार सहित अपने गांव घिरघोली में बने बूथ पर मतदान किया। मतदान के बाद कोमल जंघेल ने कहा कि जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिला है। क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद है, जीत होगी। उन्होंने कहा कि सीधा मुकाबला कांग्रेस से है, जनता कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है। दावा किया कि कांग्रेस के घोषणा-पत्र का कोई प्रभाव जनता में नहीं पड़ा है।
यह भी पढ़ें… गर्मी में भी गरम रहा वोटरों का उत्साह, सुबह से लगी मतदान केन्द्रों में लाइन
बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 283 मतदान केन्द्र और 8 सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 53 अतिसंवेदनशील, 11 संवेदनशील, 86 राजनैतिक संवेदनशील एवं 5 सहायक मतदान केन्द्र तथा 133 सामान्य मतदान केन्द्र एवं 3 सहायक मतदान केन्द्रों में मतदान जारी है।