खैरागढ़ उपचुनाव: नक्सल प्रभावित इलाकों में लोकतंत्र को लेकर ग्रामीणों में उत्साह, बूथो पर लगी लंबी कतार

नक्सल प्रभावित इलाकों में लोकतंत्र को लेकर ग्रामीणों में उत्साह
मध्य प्रदेश से सटे छुईखदान के अंतिम नक्सल प्रभावित पंचायत भावे में मतदान करने जमकर उत्साह दिखा

सीजी क्रांति/खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा में चल रहे उपचुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बकरकट्टा के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। वोटिंग को लेकर महिलाओं और पुरुषों में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है।

नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र में अपनी बारी का इंतजार करती महिलाएं

यहां सुबह दस बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान केंद्रों में महिला और पुरुष मतदाताओं की कतार लगी हुई है। प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्रों में फोर्स भी तैनात हैं, जो मतदान केंद्र के साथ पूरे एरिया में नजर रखे हुए है।

बकरकट्टा के मतदान केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ मतदान

मध्य प्रदेश से सटे छुईखदान के अंतिम नक्सल प्रभावित पंचायत भावे में मतदान करने जमकर उत्साह दिखा। मतदान क्रमांक 134 के 388 मतदाताओं में से 120 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। फोर्स की मौजूदगी में ग्रामीण मतदान करने आगे आ रहे हैं।

मध्य प्रदेश से सटे छुईखदान के अंतिम नक्सल प्रभावित पंचायत भावे में मतदान करने जमकर उत्साह दिखा

नक्सली इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने बूथों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम देखने को मिल रहे हैं। जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में खास चौकसी बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें… मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठे भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल, जानिए क्या है वजह…

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!