कला-संगीत के पूर्व छात्रों ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा, स्कूली शिक्षा में पाठ्यक्रम शुरू करने की रखी मांग, सांसद संतोष पांडेय को सौंपा ज्ञापन


सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़।
छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित कलाकार कल्याण महासंघ ने छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में संगीत शिक्षक एवं आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षक भर्ती की मांग की है। उन्होंने सांसद संतोष पांडेय को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया।

संघ के सदस्यों ने बताया कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से विजुअल और परफॉर्मिंग आर्ट की शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी छत्तीसगढ़ के कलाकार बेरोजगार है। वे जीवनयापन के लिए निजी स्कूलों में नौकरी कर रहे हैं, जहां उनकी तनख्वाह काफी कम है।

उन्होंने बताया कि देश के अन्य राज्य जिनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश में संगीत और चित्रकला शिक्षकों के पद पर भर्ती निकाली जा रही है। लिहाजा छत्तीसगढ़ में भी राज्य सरकार सरकारी स्कूलो में संगीत, आर्ट एवं क्राप्ट शिक्षक भर्ती किए जाने की मांग की गई है।

इस अवसर पर कमलेश सिन्हा, वेदांत सिंह, टेकराम वर्मा, इंद्राणी, रिंकी देवांगन, मनीषा, हितेंद्र वर्मा, भुनेश्वर यादव, पुष्कर चंद्राकर, घनश्याम साहू, हरमेंद्र, अमित डहरिया, भोजकुमार, नंदकुमार, सनत, रोशन साहू, डोमेश, अनिल, परमानंद जंघेल, इंद्राणी, सौरभ, नितिन, दुष्यंत, कृष्ण, पूर्णिमा, सरला, कविता, रानी मौजूद थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!