करण बाल्मिक आत्महत्या केस : एसपी ने 3 पुलिस कर्मियों को हटाया, मृतक की पत्नी ने पुलिसकर्मियों पर लगाया था गंभीर आरोप

पुलिसकर्मियों का स्थान्तरण

सीजी क्रांति/खैरागढ़. एसपी डी श्रवण ने खैरागढ़ थाने के एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों का स्थान्तरण आदेश जारी किया है. एसआई मनीष शेंडे, एएसआई अनाराम साहू और महिला आरक्षक झमित ठाकुर को खैरागढ़ थाने से हटाकर रक्षित केंद्र राजनांदगांव में पदस्थ किया गया है.

आपको बता दें कि नगर के बहुचर्चित शराब दुकान के 32 लाख के हेरफेर मामले में कथित आरोपी करण बाल्मिक के आत्महत्या के बाद मृतक की पत्नी मोनिका बाल्मिक ने अपने पति की मौत के लिये खैरागढ़ थाने में पदस्थ एसआई मनीष शेंडे, एएसआई अनाराम साहू के साथ ही 5 पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार ठहराते हुये पुलिस महानिदेशक दुर्ग और पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव से कड़ी कार्यवाही की मांग की थी.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!