ओबीसी के प्रदेश पदाधिकारी दिल्ली रवाना, जातिगत जनगणना पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

ओबीसी के प्रदेश पदाधिकारी दिल्ली रवाना, जातिगत जनगणना

सीजी क्रांति/बालोद। ओबीसी महासभा के तत्वाधान में बीपी मंडल जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ओबीसी सामाजिक न्याय दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया, रफी मार्ग संसद मार्ग एरिया नई दिल्ली में दिनांक 29 अगस्त 2020 दिन रविवार को समय 2:00 से 5:00 तक किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के ओबीसी महासभा के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। इस समारोह का मुख्य विषय ओबीसी की जातिवार जनगणना क्यों नहीं? रखा गया है उक्त कार्यक्रम के उद्घाटन माननीय शरद यादव जी पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के कर कमलों से होंगे ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय छगन भुजबल जी पूर्व उपमुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद होंगे। समारोह की अध्यक्षता माननीय एडवोकेट पी विल्सन जी राज्यसभा सांसद तमिलनाडु करेंगे। कार्यक्रम में ओबीसी समाज से विशिष्ट अतिथि के रूप में विभिन्न प्रांत के चेयरमैन राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, सांसद, विधायक राज्यसभा सांसद, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजसेवी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी ।

छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा की ओर से उक्त समारोह में प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष महेश गौरव, प्रदेश महासचिव ओबीसी युगल किशोर, प्रदेश सचिव गौतम दास, सरगुजा संभाग अध्यक्ष मनीष दीपक, दुर्ग संभाग अध्यक्ष विप्लव साहू, बिलासपुर कार्यकारी संभाग अध्यक्ष हरीश साहू, राजनांदगांव जिला से महेंद्र साहू, हेमलाल, डॉ आई डी आशिया, भोलाराम साहू, मारुति नंदन चक्रधारी, सच्चिदानंद कुशवाहा, मुंगेली जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिलाष जयसवाल, बालोद जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती खिलेश्वरी साहू एवं महिला मोर्चा से वीणा साहू, भुनेश्वरी साहू, सीमा, रेणुका सहित प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे उक्त कार्यक्रम में शामिल होने वाले छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारियों को ओबीसी समाज के प्रतिनिधियों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दिए हैं।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!