ओडिशा में बेपटरी हुई ट्रेन, तीन गाड़ियां भिड़ी, 261 यात्रियों की मौत, 900 घायल, करीब 700 अस्पताल में भर्ती, हेल्पलाईन नंबर जारी


सीजी क्रांति/डेस्क। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 261 पहुंच गई है। यह आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। वहीं करीब 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 600 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ। नरेंद्र मोदी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। सुबह उन्होंने हालात की समीक्षा की।

रेलवे के सूत्रों के अनुसार बहानगा बाजार स्टेशन की आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस यहां पटरी से उतर गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया और बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं। कुछ देर बाद तीसरे ट्रैक पर आ रही हावड़ा-बेंगलुरु दुरंतो ने कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों को टक्कर मार दी।

रेलवे के वरिष्ठ आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि यह दुर्घटना इतना भयावह नहीं होता, यदि सिस्टम कोलैप्स नहीं होता। उनका कहना है कि कोलकाता के शालिमार से कल 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस तय समय पर ही चली थी। सांतरागाछी में ट्रेन 4 मिनट की देरी से पहुंची थी। खड़गपुर में भी ट्रेन तीन मिनट की देरी से पहुंची थी। उसके बाद ड्राइवर सतर्क होकर ट्रेन की स्पीड मेंटेन करके चलने लगा। ट्रेन ओडिशा में प्रवेश कर चुकी थी। बालासोर में ट्रेन राइट टाइम थी। ड्राइवर वहां से ट्रेन करीब 25 किलोमीटर आगे बढ़ी ही थी कि बहनागा बाजार की एंट्री पर स्थित प्वाइंट्स पर कुछ दिक्कत हुई होगी। इससे ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए।

हादसे के बाद रेलवे ने अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए

इमरजेंसी कंट्रोल रूम 6782262286
हावड़ा 033-26382217
खड़गपुर 8972073925, 9332392339
बालासोर 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार 9903370746

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!