आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : 1000 पौवा शराब के साथ युवक गिरफ्तार

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : 1000 पौवा शराब के साथ युवक गिरफ्तार

सीजी क्रांति/खैरागढ़। आबकारी विभाग राजनांदगाँव की टीम ने ग्राम सिंघौरी के एक मकान से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया है।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी अनुसार सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के निर्देशन में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, सहायक आयुक्त आबकारी ज़िला राजनांदगाँव नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम – सिंधौरी में आरोपी – जितेन्द्र वर्मा पिता इन्द्रजीत वर्मा, 28 वर्ष, निवासी- सिंधौरी थाना – खैरागढ, जिला-राजनादगांव के मकान से मध्य प्रदेश राज्य में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा हुआ 1000 नग पाव (20 पेटी) विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की कुल मात्रा 180.00 बल्कलीटर जप्त की है।

आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2),36,59 (क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया है।

इस दौरान यीवरेश कुमार, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त – खैरागढ़ व श्रवण दास वैष्णव आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त – गण्डई एवं आरक्षक लोकनाथ इन्दौरिया व भूपेन्द्र वर्मा तथा सुरक्षाकर्मी बलदाऊ तिवारी उपस्थित रहे। पूरी कार्रवाई में लोकनाथ इन्दौरिया एवं भूपेन्द्र वर्मा ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!