हड़ताल: सरकार को सदबुद्धि दिलाने बिहान कैडरों ने शिवलिंग बनाकर की पूजा…

सीजी क्रांति/रायपुर। 7 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन के 15वें दिन बिहान कैडरों ने सरकार को सदबुद्धि दिलाने पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा की। बिहान संयुक्त कैडर एवं कर्मचारी कल्याण संघ की प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रिका वैष्णव ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत कार्यरत बिहान कैडर (पीआरपी, ऍफ़एलपीआरपी., आरबीके, बैंक मित्र, सक्रिय महिला, कृषि मित्र, पशु मित्र कुल 99 हजार) विगत 24 जुलाई से अपने 7 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन में बैठे हुए है।

कर्मचारी शासन की महत्वकांक्षी योजना का सञ्चालन जिला,विकासखंड, एवं ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक घर जाकर महिला सशक्तिकरण, उन्हें आजीविका से जोड़कर गरीबी से बाहर निकालने हेतु विशेष प्रयास में अपनी विशेष सहभागित निभा रही है। इन्हें वर्तमान में अत्यंत कम मानदेय दिया जा रहा है। मानदेय वृद्धि सहित 7 सूत्रीय मांग हेतु अनेक आवेदन निवेदन किया लेकिन सरकार हमारी मांगो को गंभीरता से नहीं लिए जिसके कारण अनिश्चित कालीन आन्दोलन में जाने विवश हुए है।

आन्दोलन के 15वें दिन आज सावन सोमवार को भोलेनाथ का पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा कर मांग पूर्ण करने सरकार को सदबुद्धि देने समस्त कैडर के साथी प्रार्थना की|

7 सूत्रीय मांग

  1. समस्त (बिहान) कैडरों की मानदेय (वेतन) वृद्धि (सीजी एसआरएलएम् ) के द्वारा जारी रिसोर्स एनवलप के अनुसार मानदेय राशि प्रदान किया जाए।
  2. दैनिक वेतन भोगी के श्रेणी में रखा जावे।
  3. समस्त बिहान के (पी.आर.पी. एवं कैडर) को जिला/जनपद स्तर से नियुक्ति पत्र जारी किया जाए एवं प्रत्येक कैलेण्डर वर्ष अनुसार समस्त (बिहान) कैडरों का मानदेय में वृद्धि किया जाए।
  4. पी.आर.पी. का एक जिले से दुसरे जिले में स्थानांतरण किया जावे।
  5. समस्त बिहान कैडरों को इस वर्ष (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त योजनाओं में) होने वाले विभागीय भर्ती में योग्यता अनुसार सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नियुक्ति किया जाए।
  6. प्रत्येक माह के 5 तारीख को मानदेय (वेतन) समस्त कैडरों का भुगतान किया जाए।
  7. यात्रा एवं महंगाई भत्ता, चिकित्सा/बीमा पूर्ति दिया जाए।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!